amy virk

  • विक्की कौशल स्टारर फिल्म की पहले दिन ₹8 करोड़ से ज़्यादा की कमाई

    ओपनिंग डे पर कमाई विक्की कौशल, त्रिप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। Sacnilk.com के अनुसार, पहले दिन फ़िल्म ने भारत में लगभग ₹8.50 करोड़ की कमाई की। निर्माताओं द्वारा तौबा तौबा गाना रिलीज़ किए जाने के बाद से ही फ़िल्म ने काफ़ी चर्चा बटोरी। फिल्म की कमाई Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िल्म ने चेन्नई में सबसे ज़्यादा 54.50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी, उसके बाद जयपुर में 31.25 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। बेंगलुरु, भोपाल, एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों में क्रमशः 28 प्रतिशत, 25.75 प्रतिशत, 26 प्रतिशत और 20.75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई।...

  • विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को मिली ‘bad news’,अब सिनेमा हॉल में जाने की जरूरत नहीं

    Bad Newz Film Leaked Online: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘bad news’ आज ही सभी दर्शकों के लिए सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुकी है. विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से किया था. फिल्म के गाने और ट्रेलर दोनों ही फैंस को खूब पसंद आए हैं. विक्की की इस फिल्म का एक गाना तो काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. गाने में विक्की और तृप्ति का इंटीमेट सीन भी देखने को मिले हैं. गानों में दोनों के हॉट और बॉल्ड सीन दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहे है. ‘Bad Newz’ हुई...