Anant-Radhika Pre Wedding: आज इटली के पोर्टोफिनो में घूमेंगे सिर्फ अंबानी के गेस्ट
अनंत-राधिका (Anant-Radhika) के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आज 800 मेहमान इटली के पोर्ट सिटी पोर्टोफिनो पहुंचेंगे। खबर है कि समारोह को खास बनाने के लिए शहर में शाम साढ़े पांच बजे के बाद केवल अंबानी परिवार और उनके मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी आम लोगों के लिए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां बंद रहेंगे और राधिका-अनंत (Anant-Radhika) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। पोर्टोफिनो के मेयर ने बताया कि पार्टी में आए सभी मेहमानों को एक हैंड बैग दिया जाएगा, जिससे सभी मेहमानों की शहर में एंट्री होगी। शहर में मेहमान अपनी मर्जी से कहीं भी...