Bigg Boss OTT-3 की Trophy सना मकबूल के सिर पर सजी, 25 लाख रुपए जीते
Bigg Boss OTT-3 का फिनाले हो चुका है और इसका विनर भी घोषित किया जा चुका है. Bigg Boss OTT-3 का विनर सना मकबूल को घोषित किया जा चुका है. इसका फिनाले 2 अगस्त शुक्रवार की रात को हुआ था. मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं. शुक्रवार 2 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में सना और रैपर नैजी दो फाइनलिस्ट थे जिसमें से सना ने Bigg Boss OTT-3 का खिताब जीता. विनर के तौर पर सना को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिले. शो में सना तीन वजहों से चर्चा में रहीं....