हार्दिक पांड्या टखने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर
Hardik Pandya :- 19 अक्तूबर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पुणे में टखने में चोट लगने के चलते भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय दल में शामिल किया गया है। हार्दिक बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुज़र रहे हैं। प्रसिद्ध इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू श्रंखला में टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। प्रसिद्ध ने आयरलैंड दौरे पर चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। प्रसिद्ध ने अब...