वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर पथराव
नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर एक फिर हुआ पथराव (Stone Pelting) की घटना सामने आई है। ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटने की वजह से गुरुवार को निर्धारित प्रस्थान समय 4 घण्टे देरी से रवाना हो पाई। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) -सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में पथराव की यह तीसरी घटना है। पथराव की वजह से सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन विशाखापट्टनम स्टेशन (Visakhapatnam Station) से रखरखाव के लिए कोच केयर सेंटर जा रही थी, तभी उसपर पथराव किया गया। वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने...