तय हुई कयामत की तारीख, इस दिन खत्म होगी दुनिया
Apophis Hitting Earth : Apophis नाम का विशालकाय एस्टेरॉयड तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, और इसका पृथ्वी के साथ सबसे निकटतम संपर्क 13 अप्रैल 2029 को होने वाला है। इस एस्टेरॉयड को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अलर्ट जारी किया है, जबकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भी इसकी लगातार निगरानी कर रहा है। अपोफिस एस्टेरॉयड की ऑर्बिटल गति 30.73 किलोमीटर प्रति सेकंड है। इस एस्टेरॉयड का नाम मिस्र के एक प्राचीन देवता अपोफिस के नाम पर रखा गया है। अपोफिस एस्टेरॉयड की खोज 19 जून, 2004 को की गई थी। दिसंबर 2004 में शुरुआती अवलोकनों...