अपेंडिक्स कैंसर का देर से पता लगना चिंता का विषय
नई दिल्ली। विशेषज्ञों का कहना है कि अपेंडिक्स कैंसर (Appendix Cancer) का समय से पता लगाना मुश्किल होता है। इसके बाद के चरणों में कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते, जिससे उपचार के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। अगस्त में अपेंडिक्स कैंसर जागरूकता महीना मनाया जाता है। अपेंडिक्स एक छोटा अंग है जो कोलन से जुड़ा होता है। अपेंडिसाइटिस एक आम समस्या है, लेकिन अपेंडिकुलर कैंसर दुर्लभ है। आमतौर पर इसका पता तब चलता है जब मरीज किसी और बीमारी का इलाज करा रहा हो। विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर सहित अधिकांश बीमारियों में बेहतर जीवन के लिए बीमारी का...