Appointment Of 25 Spokespersons

  • आप ने पंजाब के लिए की 25 प्रवक्‍ताओं की नियुक्ति‍

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब प्रदेश इकाई के प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान कर द‍िया है। पार्टी ने 25 नेताओं को पार्टी का प्रवक्‍ता बनाया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक 25 नेताओं को पार्टी का वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग, नील गर्ग, पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अमनशेर सिंह शेरी कलसी, जीवनजोत कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा, अमनदीप कौर, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमृतपाल सुखानंद, दिनेश चड्ढा, अजीत पॉल कोहली, गैरी वारिंग, नरिंदर कौर भारज,...