चोटिल मेसी अर्जेंटीना के विश्व कप क्वालीफायर मैचों से बाहर
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) चोट के कारण अगले महीने चिली और कोलंबिया के खिलाफ अपनी टीम के विश्व कप क्वालीफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 37 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को एल्बीसेलेस्टे की 28 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वह जुलाई में कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर अर्जेंटीना की जीत के दौरान लगी टखने की चोट से उबर रहे हैं। अनुभवी रिवर प्लेट (River Plate) के गोलकीपर फ्रेंको अरमानी को भी बाहर रखा गया, साथ ही रोमा के फारवर्ड पाउलो डायबाला को भी बाहर रखा गया। मिडफील्डर एजेक्विएल फर्नांडीज और स्ट्राइकर...