Arms Drugs Seizure Case

  • हथियार, ड्रग्स बरामदगी मामला : ईडी ने पंजाब में की छापेमारी

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को कहा कि उसने हाल ही में पंजाब (Punjab) में 10 अलग-अलग जगहों पर हथियारों और ड्रग्स (Drugs) के मामलों की बरामदगी के सिलसिले में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया है। ये छापे पंजाब के तरनतारन जिले के शेरोन, नौशहरा पन्नुआन और बुघा में मारे गए। ईडी ने कहा कि कटार सिंह (Katar Singh) उर्फ लड्डी, गज्जन सिंह, माखन सिंह, उनके परिवार के अन्य सदस्यों और कुछ सहयोगियों के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। एक अधिकारी ने कहा, तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों...