मायावती ने चेन्नई में पार्टी नेता को श्रद्धांजलि दी
चेन्नई। बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु के प्रदेश प्रमुख के आर्मस्ट्रॉन्ग को श्रद्धांजलि देने रविवार को बसपा सुप्रीम मायावती चेन्नई पहुंचीं। मायावती वे भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी उनके साथ थे। मायावती ने आर्मस्ट्रॉन्ग को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी हत्या की घटना की सीबीआई जांच की मांग की। गौरतलब है कि के आर्मस्ट्रॉन्ग की पिछले दिनों चेन्नई के पेरम्बूर स्थित आवास पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से तमिलनाडु में बड़ा विवाद शुरू हो गया है। बहरहाल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को...