Army Soldier Kidnapped

  • कश्मीर में सेना का जवान अगवा

    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना के एक जवान को अगवा कर लिए जाने की खबर है। राज्य के कुलगाम जिले से सेना का एक जवान लापता हो गया है। बताया गया है कि कुलगाम जिले के अश्थल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे।  अधिकारियों ने बताया कि वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली। उनको अगवा कर लिए जाने की आशंका है। लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश...