खजुराहो में कला और संस्कृति की सरिता का प्रवाह
छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल खजुराहो (Khajuraho) में इन दिनों कला और संस्कृति के साथ विरासत का भी अद्भुत संगम (Amazing Confluence) देखने को मिल रहा है। यहां ऐसे लग रहा है मानो कला और संस्कृति की सरिता का प्रवाह हो रहा हो। स्थापत्य कला के प्रतीक मंदिर इस समय नृत्य कलाकारों के घुंघरूओं की खनक से गूंज रहे हैं। 49वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (49th Khajuraho Dance Festival) में एक तरफ देश-विदेश के ख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से मोहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कला वीथिका और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का...