Arya Season 3

  • 3 नवंबर को रिलीज होगी सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 3

    Sushmita Sen :- बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेबसीरीज आर्या सीजन 3 ,03 नवंबर से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। राम माधवानी द्वारा रचित और सह-निर्देशित एवं अमिता माधवानी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्‍म्‍स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित ‘आर्या सीजन 3’ ,03 नवंबर से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। ‘आर्या सीजन 3’ के बारे में सुष्मिता सेन ने बताया कि शूटिंग के माहौल और सेट-अप ने कैसे उनकी मदद की। ‘आर्या 3’ में आर्या सरीन का किरदार निभाने वालीं सुष्मिता सेन ने कहा, मुझे काम पर लौटने की जल्‍दी थी और मेरा मानना है कि किसी स्थिति के...