आर्यन मिश्रा के मारे जाने पर लोग चौंके तो सही!
देखिए, देश में सब और नफरत फैलाने के बाद मोदी जी ब्रुनई में मस्जिद जा रहे हैं। और केवल जा ही नहीं रहे वहां की अपनी मौजूदगी के कई कई फोटो भी ट्वीट कर रहे हैं। उधर उन्हीं की पार्टी का महाराष्ट्र का विधायक नितेश राणे यह कह रहा है कि मस्जिद में घुसकर चुन चुन कर मारेंगे।…मगर मोदीजी अभी भी अपने विधायक की धमकी नहीं सुनेंगे और न टीनएज आर्यन मिश्रा के पिता का यह सवाल भी कि मोदीजी गौ तस्कर समझकर मारने का अधिकार क्या आपने इन्हें दिया है? उसका नाम भी आर्यन था मगर साथ में खान...