Aryna Sabalenka

  • नवारो को हराकर सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन फाइनल में

    न्यूयॉर्क। नंबर 2 सीड आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने आर्थर ऐश स्टेडियम में घरेलू पसंदीदा एम्मा नवारो (Emma Navarro) को 6-3, 7-6(2) से हराकर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन फाइनल में जगह बनाई। पूर्व विश्व नंबर 1 सबालेंका, जो पिछले साल यूएस ओपन में कोको गॉफ से उपविजेता रही थीं, को अमेरिकी नवारो से बचने के लिए 90 मिनट की जरूरत थी, जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रही थीं। सबालेंका ने शनिवार के फ़ाइनल में अपनी राह में केवल एक सेट छोड़ा है और वह न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open) में खिताब जीतने के बाद,...