शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी बरकरार
Stock Market : एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर सीडी, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स और दूरसंचार समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.67 अंक की छलांग लगाकर 65,617.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.50 अंक उछलकर 19,439.40 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.88 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,121.85 अंक और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत उठकर 33,285.10 अंक...