सियासी मध्यायु की बिगुल ध्वनि
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों के लिए चुनावों का ऐलान अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाएगा और अगले बरस की शुरुआत होते ही दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्र भी मत-कुरुक्षेत्र के हवाले हो जाएंगे। यानी देश भर के 4123 विधानसभा क्षेत्रों का 15 फ़ीसदी हिस्सा संसद का अगला बजट सत्र आरंभ होने के पहले मौजूदा राजनीतिक हालात पर अपनी राय ज़ाहिर कर चुका होगा। अगले पांच महीनों में पांच प्रदेशों के 619 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 सीटों के लिए मतदान की समय सारिणी का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया...