मोदी के चेहरे के बिना चुनाव!
हां, याद करें लोकसभा चुनाव तक नरेंद्र मोदी हर चुनाव के दौरान या उससे ठीक पहले कितने दौरे और उद्घाटन करते होते थे? कितने भाषण देते थे? टिकटार्थियों के आगे गाजर लटकवा कर कैसे भीड़ जुटवा रैलियां करते थे? पर क्या ऐसा हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में दिख रहा है? वे हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र में कितना घूमते हुए है? उनका पहले की तरह हर दिन भाषण, कार्यक्रम का सिलसिला क्या खत्म नहीं है? क्या वे ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे हैं? हकीकत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पहले जैसे सर्वव्यापी, सर्वत्र अब नहीं दिखलाई दे...