ऐसे तो पुलिस की क्या साख रहेगी?
क्या अतीक और उसके भाई अशरफ़ की मेडिकल जाँच सुरक्षित माहौल में प्रयागराज के जेल में नहीं हो सकती थी? यदि उनकी मेडिकल जाँच के लिये उनको अस्पताल ले जाना ही था तो एक कड़ा सुरक्षा घेरा क्यों नहीं बनाया गया? ऐसी क्या मजबूरी थी कि इस जाँच को रात में ही होना था? इस जाँच की सूचना मीडिया को किस ने दी और क्यों दी? ये सूचना इन युवकों तक कैसे पहुँची? कानून-व्यवस्था- हत्यारे युवकों को सीधे न्यायिक हिरासत में क्यों भेजा गया? पुलिस रिमांड क्यों नहीं लिया गया? कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर...