auspicious work

  • अबुझ मुहूर्त भड़ली नवमी 15 जुलाई को, बिना मुहूर्त देखें करें कोई भी शुभ काम

    Bhadli Navami2024: 15 जुलाई , सोमवार को आषाढ़ शुक्ल नवमी है. देवशयनी एकादशी से पहले इस दिन सभी शुभ कार्य किए जाएंगे. 15 जुलाई सोमवार का दिन अबुझ मुहूर्त का दिन माना जा रहा है. इस कारण इसे भड़ली नवमी भी कहा जाता है. आषाढ़ शुक्ल नवमी को आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि भी खत्म हो रही है. देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है और इससे पहले आने वाली भड़ली नवमी को अबुझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश या नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी मांगलिक कार्य किए...