बदलापुर कांड पर पवार, उद्धव सड़क पर उतरे
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने भले महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों को शनिवार, 24 अगस्त को प्रदेश में बंद का आयोजन करने से रोक दिया लेकिन विपक्षी पार्टियों ने सड़क पर उतर कर बदलापुर यौन शोषण कांड के विरोध में प्रदर्शन किया। शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों पार्टियों के तमाम बड़े नेता सड़क पर उतरे। सबने बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि ठाणे के बदलापुर में तीन और चार साल की दो बच्चियों का यौन शोषण हुआ था, जिसमें पुलिस ने देर से मुकदमा दर्ज किया।...