Badminton News

  • सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में भारत के लिए जीता पहला स्वर्ण

    Satwik-Chirag Gold :- एशियाई खेलों में बैडमिंटन कोर्ट ने कई यादगार पल देखे हैं, लेकिन दो युवाओं द्वारा अपनी त्वरित सजगता, सटीक शॉट्स और जबरदस्त पावरप्ले से कोरिया गणराज्य की युगल जोड़ी को चौंका देने वाला अनोखा नजारा कभी नहीं देखा गया। एशियाई खेलों में बैडमिंटन के इतिहास में भी कभी किसी भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक नहीं जीता है। शनिवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने एशियाई खेलों में बैडमिंटन में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हांगझोउ में बिनजुआंग जिम्नेजियम की भीड़ ने भी कभी दो भारतीयों को जश्न में...