Badminton player Saina Nehwal

  • CWG: commonwealth games में भारत ने कुल 66 पदक जीते

    भारत ने commonwealth games में 66 पदक अपने नाम किया. भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम दिन महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सायना ने फाइनल में पी.वी सिंधु को करारी मात दी. ऐसे में इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत को ही मिला है. सायना ने भारत की झोली में 26वां स्वर्ण पदक डाला. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले इस मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सायना ऐसे...