Badrinath Kedarnath Temple Committee

  • बदरीनाथ धाम के रावल ने दिया इस्तीफा…अब कौन करेगा धाम की सार संभाल

    badrinath dham: उत्तराखंड में स्थित चारधाम में से एक बदरीनाथ धाम में आज नए रावल की नियुक्ति की जाएगी. बद्रीनाथ की पूजा करने वाले मुख्य पुजारी को रावल कहते हैं. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश और बद्रीनाथ जी की मूर्ति को स्पर्श करने का अधिकार सिर्फ रावल को ही है. इसके लिए तैयारिया आज से शुरू कर दी गई है. बद्रीनाथ मंदिर रावल द्वारा भगवान की पूजा करने की परंपरा 1776 से शुरू हुई. बदरीनाथ धाम में अबतक 20 रावल हुए हैं। अभी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी मंदिर के रावल हैं. नए रावल का तिलपात्र आज वर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद...