bail petitions

  • कविता को नहीं मिली जमानत

    नई दिल्ली। शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले और धन शोधन के मामले में भारत राष्ट्र समिति, बीआरएस की नेता के कविता को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है। उच्च अदालत ने उनकी जमानत की याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले अदालत में ईडी और सीबीआई दोनों ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि कविता इस मामले में सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं। गौरतलब है कि ईडी ने कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। कविता अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ...