प्रधानमंत्री मोदी ने बीटीआर में की सफारी
मैसूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) (बीटीआर) (BTR) में छलावरण वाले कपड़े और टोपी पहने सफारी करते नजर आए। श्री मोदी ने बीटीआर में 22 किलोमीटर की सफारी के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के सीमावर्ती चामराजनगर जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में थेप्पाकडू हाथी शिविर पहुंचे और ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) विजेता वृत्तचित्र 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whispers) के मुख्य सितारों बोमन-बेली (Bowman-Bailey) युगल के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री का यह दौरा सफारी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रमों का एक हिस्सा है। उन्होंने संरक्षण...