Barmer Road accidents tanker Fire

  • रसायन से भरा टैंकर ढाबे में घुसा, मालिक और ड्राईवर जिंदा जले

    जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को देर रात एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा मंगलवार देर रात सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर उस समय हुआ जब रसायन से भरा एक टैंकर सड़क के किनारे बने एक ढाबे में घुस गया और उसमें आग लग गई। बाड़मेर (Barmer) जिले में सिणधरी के थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर के चालक निंबाराम ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क के किनारे एक ढाबे में जा घुसा। टैंकर (tanker) में आग (Fire) लग गई और चालक केबिन...