Bengal Bandh

  • बंगाल बंद में फायरिंग, आगजनी

    कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ छात्र संगठनों के प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को भाजपा ने 12 घंटे का बंद का आयोजन किया। इस दौरान कम से कम एक जगह गोली चलने और आग लगाए जाने की घटना की खबर है। इसके अलावा कई जगह तोड़ फोड़ हुई है और भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है। बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया...