नई तारीख से नया बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर से लेकर राजस्थान में बिजली मंहगी
Big Changes From August: आज यानी 1 अगस्त 2024 से कई बड़े बदलाव हुए है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मंहगा होने के बाद ITR के लास्ट डेट खत्म होने के बाद 5 हजार की लेट फीस देनी होगी. इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर मंहगा हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है. वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है.(Big Changes From August) अगस्त के महीने में होने वाले 6 बदलाव... 1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए...