BIG BOSS चाहते है सलमान खान ही होस्ट करें 18वां सीजन,पहले कंटेस्टेंट को देख उड़ेंगे होश
BIGBOSS 18: लंबे समय के इंतजार के बाद TV का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही 18वें सीजन के साथ लौट रहा है. सलमान खान की होस्टिंग के बिना BIGBOSS का सीजन अधूरा सा लगता है. सलमान खान की होस्टिंग BIGBOSS के शो का एक अहम हिस्सा बन गया है. हालांकि बीते कई दिनों से रिपोर्ट्स थीं कि सुरक्षा के मद्देनजर सलमान BIG BOSS18 होस्ट नहीं करेंगे. इसी के साथ शो की प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. छोटे...