बिजली गिरकर खंडित होने से फिर जुड़ जाता है यह शिवलिंग, 12 साल में एक बार होता चमत्कार
bijli mahadev: सावन का पवित्र और शिवजी का प्रिय महीना चल रहा है. इस महीने में शिवजी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. भारत में शिवजी के कई चमत्कारी और प्रसिद्ध मंदिर है. जहां पर महादेव अपने भक्तों की रक्षा के लिए विराजमान है.(bijli mahadev) माना जाता है कि उत्तराखंड में और हिमाचल में महादेव ने अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी रक्षा के लिए वहीं पर विराजित हो गए थे. भगवान शंकर के सबसे ज्यादा मंदिर उत्तराखंड में और हिमाचल में ही माने जाते है. आज हम ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर मंदिर की बात करेंगे जहां...