उत्तरी दिल्ली में पांच लाख रुपए की लूट
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के रूप नगर (Roop Nagar) इलाके में बाइक सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट (robbery) लिये। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब कीर्ति नगर इलाके में एक व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले हनी कुमार कालरा (42) एक ग्राहक से पैसे लेकर मोटरसाइकिल से अपनी दुकान लौट रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस की...