Birth Celebrations

  • बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जन्मोत्सव का शुभारंभ

    बद्रीनाथ/चमोली। भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ (Badrinath Dham) में शुक्रवार को भगवान श्री नर नारायण (Nar Narayan) जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है। भगवान श्री बद्री विशाल जी के प्रातः कालीन बाल भोग के पश्चात सबसे पहले भगवान श्री नर नारायण जी की चल विग्रह डोली सिंह द्वार से होकर माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची। जहां अभिषेक पूजन के बाद देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंची। वहीं, शनिवार को भगवान श्री नर नारायण जी की विग्रह मूर्तियां भगवान श्री बद्री विशाल जी की जन्मस्थली लीला ढूंगी पहुंचेगी, जहां अभिषेक पूजा सहित अन्य धार्मिक...