Bishkek Ranking Series

  • रवि दहिया घुटने की चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे

    Bishkek Ranking Series :- टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने रविवार को घुटने की चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया, जो उन्हें अभ्यास के दौरान लगी थी। एक नए भार वर्ग 61 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करते हुए, दहिया को क्वालीफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक जुमाशबेक उलु के खिलाफ खेलना था। युनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने एक बयान में कहा, "भारतीय कोचिंग स्टाफ के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता को वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई और वह बिश्केक में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। दहिया की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में...