हैती के तट पर नाव में आग लगने से 40 की मौत
संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी हैती के तट पर एक नाव में आग लगने से कम से कम 40 प्रवासियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। (boat fire) संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के हवाले से ये जानकारी दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के उप प्रवक्ता फरहान हक ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा हैती के राष्ट्रीय प्रवासन कार्यालय के अनुसार, दो दिन पहले 80 से अधिक लोगों को लेकर नाव लैबडी से रवाना हुई थी, जो तुर्क और कैकोस द्वीप समूह की 250 किलोमीटर की यात्रा थी।...