Born Blind

  • जन्मांधों में मस्तिष्क की कनेक्टिविटी का अनोखा पैटर्न मिला

    Born Blind: अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय (Georgetown University) में न्यूरोसाइंस के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि जन्म से अंधे लोगों में प्राइमरी विजुअल कॉर्टेक्स में बिल्कुल अलग कनेक्टिविटी पैटर्न विकसित होते हैं जो एक प्रकार से उनके फिंगरप्रिंट की तरह होते हैं।(Born Blind) प्राइमरी विजुअल कॉर्टेक्स दिमाग का वह क्षेत्र है जो देखने की इंसान की क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में प्रकाशित इस शोध में जन्मांध लोगों में मस्तिष्क की कनेक्टिविटी का अनोखा पैटर्न सामने आया है। लेनिया एमरल और एला स्ट्रीम-अमित के नेतृत्व में...