ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 62 मरे!
साओ पाउलो। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 62 लोग सवार थे। स्थानीय टीवी स्टेशन ‘ग्लोबोन्यूज’ ने यह जानकारी दी। समाचार पोर्टल ने इससे पहले दिन में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें विमान अपनी धुरी पर घूमना शुरू करता है, गिरता है और फिर जमीन से ऊपर घना धुआं उठता दिखाई देता है। समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, 58 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों वाला विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ने एक बयान में...