बिहार में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारीके लिए कौन है जिम्मेदार: तेजस्वी यादव
पटना। बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य मे बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध के जिम्मेदार कौन है? तेजस्वी यादव ने शनिवार को महंगाई, बेरोजगारी और अपराध को लेकर 'डबल इंजन' की सरकार पर सवाल उठाए। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- "महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर हैं। देश में सबसे अधिक गरीबी, बेरोजगारी और अपराध बिहार में है।...