नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं। डीएमके और कांग्रेस के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने भी 27 जुलाई को होने वाली बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी दिल्ली दौरा टल गया है। वे गुरुवार को दिल्ली पहुंचने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर उनकी यात्रा रद्द हो गई। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वे बैठक में शामिल होंगी या नहीं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी को गुरुवार को दिल्ली...