बिहार में भी मिथिला पर फोकस
bihar budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया तो उसमें बहुत बिहार, बिहार हुआ। यह अलग बात है कि बिहार को ठोस कुछ मिला नहीं है फिर भी जो मिला है वह मोटे तौर पर मिथिला के इलाके को मिला है। इसके दो स्पष्ट कारण हैं। पहला कारण तो संजय झा हैं। संजय झा जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं और दिल्ली में उनसे अच्छी नेटवर्किंग बिहार के किसी और नेता की नहीं है। पिछले दी महीने से कम समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके दो कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।...