भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को क्यों लड़ाया?
यह शोध का विषय हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन वाले उत्तराखंड की मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को क्यों उम्मीदवार बनाया? कहा जाता है कि भाजपा हर सीट पर बहुत ठोक बजा कर टिकट देती है। पहले सर्वेक्षण कराया जाता है और तब टिकट दिया जाता है। तो क्या भड़ाना का नाम किसी सर्वेक्षण में आया था या भाजपा को लग रहा था कि उनको सिवा वहां कोई लड़ नहीं सकता है या समूचे उत्तराखंड में भाजपा के पास कोई उम्मीदवार नहीं था, जिसको मंगलौर में लड़ाया जाए? कारण चाहे जो रहा हो नतीजा...