Cadet Graduation Ceremony

  • सीरिया में कैडेट ग्रेजुएशन सेरेमनी पर ड्रोन हमले में 100 की मौत

    Syria Drone Attack :- सीरिया के होम्स प्रांत में कैडेट ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान सैन्य अकादमी पर ड्रोन हमला हुआ, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र बलों के जनरल कमांड के एक बयान का हवाला देते हुए सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा कि गुरुवार दोपहर समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद विस्फोटकों से लदे कई ड्रोनों ने अकादमी को निशाना बनाया। बयान में कहा गया सशस्त्र बल इस कृत्य को आपराधिक मानता है और पुष्टि करता है कि वह इन आतंकवादी समूहों को पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के...