Capable Of Fighting Cancer

  • रूटीन वैक्सीन कैंसर से लड़ने में सक्षम

    Vaccine :- शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि बचपन की वैक्सीन से एक प्रोटीन एंटीजन को खतरनाक ट्यूमर की कोशिकाओं में पहुंचाया जा सकता है ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम को कैंसर के खिलाफ प्रभावी ढंग से रोका जा सके। बैक्टीरिया-बेस्ड इंट्रासेल्युलर डिलीवरी (आईडी) सिस्टम साल्मोनेला के नॉन-टॉक्सिक फॉर्म का इस्तेमाल करती है, जो सॉलिड ट्यूमर कैंसर सेल के अंदर होने के बाद इस मामले में एक वैक्सीन एंटीजन नामक दवा जारी करता है।  फ्रंटियर्स इन इम्यूनोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में मैसाचुसेट्स-एमहर्स्ट विश्वविद्यालय में केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर नील फोर्ब्स ने कहा ऑफ-द-शेल्फ इम्यूनोथेरेपी के रूप में यह...