कॉट आउट: क्राइम, करप्शन, क्रिकेट
एक बार इस देश ने अपने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव को गुस्से में कहते सुना था कि ‘मेरे सामने आकर कहे। उसके कान के नीचे एक रैपटा मारूंगा।‘ करीब ढाई दशक पहले यह तब की बात है जब भारतीय क्रिकेट में बेटिंग और फिक्सिंग को लेकर बवाल चल रहा था और मनोज प्रभाकर ने कपिल पाजी की तरफ उंगली उठाई थी। उन दिनों दिल्ली पुलिस ने एक केस दर्ज करके काफी छानबीन की थी। इसमें दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के भी नाम थे। वहां के तत्कालीन कैप्टन हैन्सी क्रोनिए ने पहले तो फिक्सिंग का खंडन किया, लेकिन सबूत...