CBSE Board Class XII examination
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी Cbse board की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अब छात्रों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उनको अंक किस आधार पर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली। CBSE Board 12 Exam Cancelled : CBSE Board की 12वीं क्लास की परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों, उनके परिजनों और अध्यापकों का इंतजार आज मंगलवार को खत्म हो गया है. केन्द्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर (COVID 2nd Wave) के चलते केन्द्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सेहत सर्वोपरि है. ऐसे माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है. बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते. बता दें कि 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा में बैठने वाले थे. ये भी पढ़ें:- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती प्रधानमंत्री Narendra Modi ने परीक्षा रद्द करने के बाद ट्वीट के जरिए कहा कि, भारत सरकार ने CBSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने स्टूडेंट फ्रेंडली और छात्रों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर ये फैसला लिया है. Government of… Continue reading CBSE Board 12 Exam Cancelled : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, छात्रों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर Modi सरकार का बड़ा फैसला