छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों की चिंता
भारतीय जनता पार्टी ने जब से दुर्ग से पार्टी के सांसद विजय बघेल को विधानसभा की टिकट दी है, तब से पार्टी के बचे हुए सभी सांसदों की चिंता बढ़ गई है। उनको लग रहा है कि पार्टी उनको भी विधानसभा का चुनाव लड़ने को कह सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक कुछ सांसदों ने तो तैयारी शुरू कर दी है। एक-दो ऐसे सांसद हैं, जो लोकसभा जाने की बजाय विधानसभा में ही रहना चाहते हैं। उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन बाकी सांसदों को चिंता है। उनकी असली चिंता यह है कि उनको लग रहा है कि विधानसभा...