chile

  • चिली के जंगलों में लगी आग 5 की मौत

    सैंटियागो। चिली (Chile) के जंगलों में लगी भीषण आग (Raging Fire) से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस आग में कम से कम 8,333 हेक्टेयर जमीन जलकर राख हो गई। आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा (Carolina Toha) ने संवाददाताओं को बताया कि बायोबियो क्षेत्र में सांता जुआना के कम्यून में चार लोगों की मौत हो गई, जो राजधानी सैंटियागो (Santiago) से लगभग 550 किमी दक्षिण में आग के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।  ये भी पढ़ें- http://पन्ना में 21 फरवरी से शुरू होगी 217 हीरों की नीलामी चिली के अग्निशमन विभाग ने ट्वीट (Tweet) किया...