China Open

  • स्वीयाटेक और गॉफ़ चाइना ओपन के सेमीफ़ाइनल में

    Inga Swiatek :- दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को यहां चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने 7-5, 6-2 से हरा दिया। पूरे मैच के दौरान शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूसी को सर्विस की समस्या का सामना करना पड़ा, उन्होंने रिबाकिना के एक के मुकाबले आठ डबल फॉल्ट किए और पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने चार बार उनकी सर्विस तोड़ी। रिबाकिना ने 12 ऐस लगाए जबकि सबालेंका केवल चार ऐस लगा पाईं। सेमीफाइनल में रिबाकिना का मुकाबला रूस की ल्यूडमिला सैमसोनोवा से होगा, जिन्होंने लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6-2 से हराया। विश्व की...