ताइवान जलडमरूमध्य में चीनी पोत के प्रवेश का खुलासा
Taiwan Strait:- अमेरिकी सेना ने गत सप्ताहांत में ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के एक जहाज के ‘‘असुरक्षित’’ तरीके से एक अन्य पोत के सामने आने की घटना का वीडियो सोमवार को जारी किया। हालांकि हादसा टल गया। गौरतलब है कि चीनी नौसेना का एक जहाज अचानक ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिका के एक विध्वंसक पोत के सामने आ गया था जिसके कारण अमेरिकी जहाज को टक्कर से बचने के लिए अपनी गति धीमी करनी पड़ी थी। यह घटना शनिवार को हुई जब अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस चुंग-हून और कनाडाई फ्रिगेट (जंगी जहाज) एचएमसीएस मान्ट्रियल, ताइवान और चीन के मुख्य भूभाग के...